Home » उत्तर प्रदेश » फिरोजाबाद » अस्पताल से भागा गैंगस्टर मुठभेड़ में पकड़ा, लापरवाही में तीन निलंबित

अस्पताल से भागा गैंगस्टर मुठभेड़ में पकड़ा, लापरवाही में तीन निलंबित

फिरोजाबाद
Picture of jantaNow

jantaNow

फिरोज़ाबाद – रसूलपुर पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती आरोपी ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने की कोशिश की। फिरोजाबाद

थाना रसूलपुर पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने रविवार देर शाम नौ साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी गैंगस्टर को चंद घंटों में ही पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया था। पैर में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी जिला अस्पताल से सोमवार सुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। एसएसपी ने एसआई सहित हेड कास्टेबिल और सिपाही को निलंबित करते हुए तीन टीमें गठित की। नौ घंटे बाद पुलिस टीमों ने नारखी क्षेत्र से उसे मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उसके दूसरे पैर में भी गोली लगी है। रविवार को रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने ओमनगर कालौनी थाना लाइनपार निवासी गैंगस्टर संतोष पुत्र लाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नौ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।

आरोपी के खिलाफ धारा 75 बीएनएस व 9 एम/10 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। देर शाम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, महिला उपनिरीक्षक अल्का रानी ने फतेहाबाद रोड बरी चौराहा के पास मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया था। दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वार्ड दो में उसका उपचार चला रहा था। उसकी सुरक्षा के लिए एसआई धनपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल विशाल बाबू को तैनात किया गया था। सोमवार तड़के 5.30 बजे तीनों पुलिसकर्मियों की आंख लग गई। गैंगस्टर संतोष इसका फायदा उठाकर हाथ में बंधी हथकड़ी को अंगोछा से ढक कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी आदि खंगाले गए।

रामलीला मैदान में अंगोछा पड़ा मिला। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में लगी थीं कि मुखबिर से उसके नारखी थाना क्षेत्र में दाऊ दयाल कॉलेज के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उपचार के लिए कड़ी सुरक्षा में भेजा।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स