क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार दोपहर 3 बजे दरगाह कट पर दर्दनाक हादसा हुआ। हाईवे पर कंटेनर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर बाइक सवारों को घसीटते हुए ले गया। दृश्य देख लोगों की चीख निकल गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की सर पर कंटेनर के पहिया के नीचे आने से माैत हो गई। 
आगरा के एनएच-19 के अब्बू उलाह दरगाह कट के सामने मंगलवार दोपहर 3 बजे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक संख्या UP-80-GW..-5357 पर को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार राघवेंद्र (38) की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। कंटेनर चालक बाइक को 20 मीटर से अधिक तक घसीट ले गया। यह देखकर राहगीरों की चीख निकल गई। कंटेनर में बाइक फसने से कंटेनर का चालक भागने का प्रयास नहीं कर पाया। किसी प्रकार कंटेनर को रोका गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर को सीज कर दिया। परिजन की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
हाईवे पर हादसे के बाद अब्बू उलाह दरगाह कट से खंदारी तक जाम लग गया। भीड़ के चलते दोनों ओर का यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने बाइक और कंटेनर को हाईवे से हटाया।पुलिस ने दोनों को एसएन मेडिकल काॅलेज इलाज के लिए भेजा। चिकित्सकों ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुष्पेंद्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर को सीज कर दिया। परिजन की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अवैध बस स्टैंड हादसे का कारण बना। यातायात पुलिसकर्मी हटाते हैं, लेकिन ऑटो,प्राइवेट बस और रोड बस चालक फिर जाम कि स्थिति कर देते हैं।
बरहन थाना क्षेत्र के गांव जामपुर निवासी सगे भाई पुष्पेंद्र कुमार और राघवेंद्र मजदूरी कर परिवार का पालन करते थे। मंगलवार सुबह दोनों बाइक से काम की तलाश में आए थे। ठंड अधिक होने के कारण उन्हें कहीं कोई काम नहीं मिल। दोपहर 3 बजे दोनों भाई बाइक से घर वापस जा रहे थे। अब्बू बाइक सवार के सर पर हेलमेट नहीं नहीं होता, उसके साथ भी अनहोनी हो सकती थी। इस हादसे में घायल युवक करीब आधे घंटे ऐसी ठण्ड में सड़क के किनारे दर्द से तड़पता रहा लेकिन किसी ने 108 पर एम्बुलेंस को नहीं बुलाया।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि भगवान टॉकीज फ्लाईओवर से नीचे उतर कर जैसे ही हाईवे के अबुल उलाह दरगाह कट के पास पहुंचे। यहां पर रोडवेज और प्राइवेट बस खड़ी थीं। इससे रास्ता कम था। कंटेनर के आगे बाइक चल रही थी। चालक ने कंटेनर को मोड़कर निकालने का प्रयास किया, उसी दौरान बाइक में टक्कर लग गई। बाइक 20 मीटर से अधिक दूरी तक घिसटते हुए आगे जाकर दूसरे वाहन से टकरा गई।




