सचिन सिंह चौहान, क्राइम रिपोर्टर
आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के पिनाहट क्षेत्र में वनजीव संरक्षण अधिनियम की धज्जियाँ उड़ाते हुए एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सांप के जोड़े को खेत में मिलन करते समय पहले डंडो से पीट-पीट कर मार डाला फिर जलाकर नष्ट करने की कोशिश की गयी। यह शर्मनाक घटना इंदरगढ़ के पास घटित हुई। जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया। वनरक्षक सोनवीर की थाने में दर्ज FIR के मुताबिक 26 जून 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे गश्त के दौरान उन्हे सूचना मिली की कुछ ग्रामीण सांपो को मार रहे है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि तीन लोग हरिसिंग्य, प्रमोद और बबलू सांप के जोड़े को मार चुके थे और उन्हें जलाने कि कोशिश कर रहे थे।
आरोपियों पर हुई कानूनी कार्यवाही
वन विभाग द्वारा दी गयी लिखित सूचना के आधार पर पिनाहट थाने में एफआईआर संख्या 0085 के तहत आरोपियों के खिलाफ वनजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धाराएं 9,39,50 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक उपासना मालिक को सौंपी गयी है स्थानीय लोगों द्वारा बनाये गए वीडिओ में सांप के जोड़े को पीटे जाने और जलाने की पुष्टि होती है।
एसीपी पिनाहट ने बताया की घटना के सम्बन्ध में फोन पर मौखिक बात हुई। जिसमे उन्होंने बताया कि वन विभाग कि तरफ से दी गयी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही कि जा रही है।