Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा पुलिस को मिली सफलता बिहार पहुंचने से पहले पकड़ी 45 लाख अवैध शराब

आगरा पुलिस को मिली सफलता बिहार पहुंचने से पहले पकड़ी 45 लाख अवैध शराब

आगरा पुलिस को मिली सफलता बिहार पहुंचने से पहले पकड़ी 45 लाख अवैध शराब
Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

Agra News: मिल रही जानकारी के मुताबिक आज कोतवाली हरिपर्वत आगरा मे तैनात बी.पी.ओ. ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक ट्रक मे अवैध शराब की पेटीया भरी हुई है । जो की ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र मे खड़ा है।

आगरा पुलिस को मिली सफलता बिहार पहुंचने से पहले पकड़ी 45 लाख अवैध शराब

सूचना पाकर थाना प्रभारी ने ट्रक की छापेमारी कर ट्रक मे लगभग 42 लाख बाजार की कीमत की (4725) लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है।पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम हरपाल निवासी बबेल थाना सादर पानीपत का है । ए.सी.पी महोदय ने सोमवार तड़के सूचना पाकर एक ट्रक चेक किया जिसके बारदाने के निचे शराब की पेटीया छुपाई गयी थी ।ट्रक ड्राइवर से पूछ ताछ करने पर उसने बताया की गाड़ी का मालिक उसे गाड़ी पैक करके देता है गाड़ी देने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ करवाकर दूसरा मोबाइल देता उस मोबाइल से लोकेशन बताया जाता गाड़ी किस रास्ते से ले जानी है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स