Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा मे खाली ब्रांडेड शैम्पू की बोतल मे नकली शैम्पू भरने वाले गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा

आगरा मे खाली ब्रांडेड शैम्पू की बोतल मे नकली शैम्पू भरने वाले गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा 

Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

आगरा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पूरा मामला आगरा के थाना ट्रांसयामुना का है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चन्दन नगर मे एक घर मे छापा मारकर नकली शैम्पू बनाने वाली मशीन और बड़ी तादात मे अलग-अलग ब्रांड की खाली बोतले बरामद की है ।

पुलिस ने कुछ दिन पहले नकली पान मसाला बनाने वाले गोदाम पर छापा मारा था

थाना ट्रांसयमुना इलाके चन्दन नगर असलम नाम के व्यक्ति के घर मे नकली शैम्पू बनाकर अलग -अलग ब्रांड के शैम्पू तैयार किया जाते थे । पुलिस को मुखबिर की सूचना पर गोदाम पर छापा मार कार्यवाही मे बड़ी तादात मे बना हुआ शैम्पू और हज़ारो की तादात मे विभिन्न-विभिन्न कंपनियों की सैम्पू की बोतले बरामद की है। नकली शैम्पू बनाने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक कबाड़ की दुकान से ये खाली बोतल खरीदते है उन्हें साफ कर नकली शैम्पू भरकर (री -पैकिंग) कर बाजार मे सेल किया जाता है । गिरफ्तार किये गए लोगो से पूछताछ की जा रही है इस कारोबार मे कितने और लोग शामिल है।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स