Home » क्राइम » आगरा: सरकारी टीचर ने युवती पर पिस्टल तानकर की अश्लील हरकत, 5 हजार में सौदेबाज़ी का वीडियो वायरल

आगरा: सरकारी टीचर ने युवती पर पिस्टल तानकर की अश्लील हरकत, 5 हजार में सौदेबाज़ी का वीडियो वायरल

आगरा
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहन

आगरा। शनिवार रात कारगिल चौराहे के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अधेड़ उम्र के सरकारी टीचर ने युवती से छेड़छाड़ करते हुए पिस्टल तान दी और 5 हजार रुपये में सौदेबाज़ी की कोशिश करने लगा। साहस दिखाते हुए युवती ने न केवल आरोपी का सामना किया बल्कि शोर मचाकर आसपास भीड़ इकट्ठा कर दी। लोगों को आते देख आरोपी कार और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गया।

घटना कैसे हुई

पीड़िता जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली है।शनिवार रात करीब 9:30 बजे वह दोस्तों के साथ डिनर के लिए कारगिल चौराहे पर मूनलाइट होटल गई थी।

स्कूटी खड़ी करने के बाद जैसे ही वह पानी लेने लगी, कार सवार दो युवकों ने पीछे से आवाज लगाई – “5000 लेगी?”

युवती ने पहले इग्नोर किया लेकिन बार-बार आवाज आने पर वह कार के पास गई और पूछा “ये बदतमीजी क्यों?”

तभी कार से उतरे आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर कार में खींचने की कोशिश की।

विरोध करने पर आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और युवती को धमकाने लगा।

युवती का साहस और भीड़ का गुस्सा

युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी से भीड़ गई और उसका विरोध किया।

उसने आरोपी की गाड़ी की चाबी निकाल ली और शोर मचाने लगी।

युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।

आरोपी ने भीड़ को आते देख पिस्टल तानी और वहां से कार चढ़ाने की कोशिश करते हुए भाग निकला।

इस दौरान किसी ने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम श्यामवीर, निवासी राधा कुंज सिकंदरा है।

वह मथुरा के बलदेव स्थित एक स्कूल में सरकारी टीचर है।

पुलिस ने उसकी कार और लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली है।

आरोपी का हथियार लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।साथी: एक अन्य युवक, जिसकी तलाश जारी।कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

निष्कर्ष

आगरा की यह घटना शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। जिस व्यक्ति पर बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी हो, वही जब अपराध में शामिल पाया जाए, तो यह समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स