Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा : सिकंदरा फुट ओवर ब्रिज पर मिला निलंबित सिपाही का शव, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

आगरा : सिकंदरा फुट ओवर ब्रिज पर मिला निलंबित सिपाही का शव, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

आगरा
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान 

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सिकंदरा इलाके में शनिवार सुबह फुट ओवर ब्रिज पर पुलिस के निलंबित सिपाही का शव मिला है। पुलिस के अनुसार शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है बल्कि पास में ही कुछ संदिग्ध पदार्थ भी मिला है जिसको चूहा मारने की दवाई बताया जा रहा है। आगरा

मृतक सिपाही विवेक की तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी और पिछले तीन महीने से निलंबित चल रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद सिपाही की मौत की सही वजह सामने आएगी।बताया जा रहा है कि मूल रूप से बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी मृतक सिपाही विवेक की पूर्व में तैनाती आगरा के थाना पिनाहट में थी। 2024 में छुट्टी लेकर जाने के बाद वापसी नहीं आए और गैर हाजिर हो गए थे लिहाजा सस्पेंड किया गया था। 

पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब दस बजे नेशनल हाईवे पर बने फुट ओवर ब्रिज पर एक शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की तलाशी लेने पर सिपाही विवेक की पहचान हो पाई। शव के पास में ही चूहे मारने की दवाई के कई पैकेट मिले हैं लिहाजा आशंका है कि सिपाही विवेक ने खुदकुशी की है।

मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए और सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। फॉरेंसिक लैब और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि पुलिस ने सभी नजरिए से अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक सिपाही विवेक की मौत की सूचना परिजनों को कर दी गई है।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स