क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में अबुल उल्लाह कट के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सचिन पर दो हमलावरों ने सिर में सूजा मारकर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद घायल सचिन का इमरजेंसी में ले जाए जाने का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
जांच में सामने आया कि यह हमला सचिन की पत्नी के प्रेमी राहुल ने करवाया था। राहुल ने अपने परिचित जोगेंद्र को 10 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आरोपियों ने मिलकर सचिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पत्नी के प्रेमी ने रची हत्या की साजिश
एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक के अनुसार, राहुल संजय प्लेस में फाइनेंस कंपनी में काम करता है, जहां सचिन की पत्नी भी नौकरी करती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। इस रिश्ते की भनक सचिन को लगने के बाद दिसंबर 2024 में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सचिन ने पत्नी की नौकरी छुड़वा दी।
इसके बाद से राहुल सचिन को रास्ते से हटाने की योजना में था। उसने अपने ऑफिस में काम करने वाले जोगेंद्र से सौदा तय किया। आरोपी जोगेंद्र और उसका भाई करन वारदात के दिन मौके पर पहुंचे और सचिन के सिर में सूजा मारकर फरार हो गए।
सिर में फंसा रह गया सूजा
हमले के बाद सूजा सचिन के सिर में ही फंसा रह गया। मौके पर मौजूद दुकान मालिक संतोष गर्ग ने घटना देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। वायरल वीडियो में घायल सचिन को एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट पर उतरते हुए और डॉक्टर द्वारा पुलिस की मौजूदगी में सूजा निकालते हुए देखा गया था। सूजा को जांच के लिए पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
सीसीटीवी और सर्विलांस से खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और तीन टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और आरोपीओ को थाना न्यू आगरा क्षेत्र के सुल्तानपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"



