Janta Now
हिंदी-पत्रकारिता-दिवस
देश

ऑल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार दिल्ली ने किया पत्रकारो को सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

hindi journalism day 2023 : बागपत के वात्सायन पैलेस में ऑल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेकों वरिष्ठ पत्रकारों और क्षेत्रीय पत्रकारों ने भाग लिया। बागपत नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने समाज में पत्रकारो के महत्व और भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। पत्रकारिता के दौरान पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा हुई।

हिंदी पत्रकारिता दिवस

चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट ने पत्रकारो द्वारा समाजहित और देशहित में किये जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों को फूल माला पहनाकर, सम्मान पत्र व शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने किया।बागपत नगर पालिका परिषद के चेयरमैन एड़वोकेट राजुदीन ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

इस अवसर पर लोकतंत्र का पाया अख़बार के संपादक एवं ऑल पत्रकार एसोसिएशन के संयोजक शमशाद अली मसूदी, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, पत्रकार इरशाद अली, गंगोह के पत्रकार रागिब राणा, मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रशीद, दिल्ली की महिला पत्रकार रानी खान, डा मौ आलिम – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया, मौ शाहिद ख़ान तहसीनी – गाज़ियाबाद ज़िला अध्यक्ष प्रेस रिपोर्टर यूनियन, मौ सलीम इदरीसी, शान मौहम्मद – संपादक स्वदेश प्रेम, फारूख मंसूरी – एएमटीवी, बबीता वर्मा – उप संपादक, हिना खान, कुलदीप जैन, मौ आरिफ, अफ़ज़ल अंसारी, आस मौहम्मद – शामली, सरफ़राज़ अहमद, अनीस मलिक, मौ कामिल मलिक सहित बागपत, गाजियाबाद, दिल्ली, शामली आदि विभिन्न स्थानों से आये पत्रकार उपस्थित थे

Related posts

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम का होगा भव्य कायाकल्प – राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज

देशभर में विज्ञान क्रांति को बढ़ावा दे रहा सीएसआईआर का वन वीक वन लैब अभियान

शिकागो के मेयर ब्रैडन जॉनसन ने किया भव्य दीपावली समारोह का आयोजन

दर्दनाक! प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, पुलिस भी हुई हैरान

jantanow

जालौन : सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे शिक्षक, बच्चे खोलते हैं स्कूल का ताला

राम रहीम ने किया सुमिरन और नेक कार्यो को करने का आहवान

jantanow

Leave a Comment