ब्यूरो रिपोर्ट, रामनरेश ओझा
कर्मा बाई जयंती 2025 : साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणी माँ कर्मा बाई की 1009 वी जयंती साहू समाज रक्सा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मनाई गई। जिसमें रक्सा क्षेत्र के सभी साहू समाज के लोगों ने प्राचीन शिव मंदिर प्रागंण पर एकत्र होकर कलश पूजन कर मां कर्मा बाई की भव्य शोभा यात्रा रक्सा मुख्य बाजार से होते हुए बैंड बाजे डीजे के साथ सभी नगर वासियों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित करते हुए निकली गई। शोभा यात्रा का जगह जगह नगर वासियों ने जलपान एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया ।
रक्सा साहू समाज के अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया माँ कर्मा बाई भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थी जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को साक्षात सामने बैठकर खिचड़ी खिलाई, शोभा यात्रा समापन के बाद मां कर्मा बाई की पूजा अर्चना करके आरती की गई।
बागपत के विपुल जैन को नई दिल्ली में किया गया शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवार्ड 2025 से सम्मानित