Home » धर्म » कर्मा बाई जयंती 2025 | रक्सा साहू समाज ने मां कर्मा बाई की जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा

कर्मा बाई जयंती 2025 | रक्सा साहू समाज ने मां कर्मा बाई की जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा

Picture of jantaNow

jantaNow

ब्यूरो रिपोर्ट, रामनरेश ओझा 

कर्मा बाई जयंती 2025 : साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणी माँ कर्मा बाई की 1009 वी जयंती साहू समाज रक्सा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मनाई गई। जिसमें रक्सा क्षेत्र के सभी साहू समाज के लोगों ने प्राचीन शिव मंदिर प्रागंण पर एकत्र होकर कलश पूजन कर मां कर्मा बाई की भव्य शोभा यात्रा रक्सा मुख्य बाजार से होते हुए बैंड बाजे डीजे के साथ सभी नगर वासियों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित करते हुए निकली गई। शोभा यात्रा का जगह जगह नगर वासियों ने जलपान एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया ।कर्मा बाई जयंती 2025

रक्सा साहू समाज के अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया माँ कर्मा बाई भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थी जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को साक्षात सामने बैठकर खिचड़ी खिलाई, शोभा यात्रा समापन के बाद मां कर्मा बाई की पूजा अर्चना करके आरती की गई।

बागपत के विपुल जैन को नई दिल्ली में किया गया शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवार्ड 2025 से सम्मानित

Iइस अवसर पर सतीश साहू, सुमित साहू, सचिव हरिमोहन साहू, कोषाध्यक्ष भरत साहू ( गागौनी वाले) सहित सभी पदाधिकारी सन्तोष साहू (टीला वाले), मुकेश साहू , आशीष, लालाराम, ब्रजेश, वीरेन्द्र कमरारी, कमलेश, दीपक, अनिल, संजय, मुकेश ढला वाले, चतुर्भुज साहू, सुरेश , रघुवीर, आशाराम पुनावली, ओमकार, राकेश प्रधान इमलिया, प्रभुदयाल, कैलाश, लक्ष्मण, मुन्ना, बाबू, कपिल ,रामगोपाल, भूपेंद्र, सन्तोष, महेश, राकेश, धर्मेन्द्र, मुकेश, मिक्की, रवि, रमेश राजू आदि सहित सभी क्षेत्रीय साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स