Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » मैक्स व मेडिसिटी हॉस्पिटल ने की कैंसर जागरूकता पर प्रेस कांफ्रेंस

मैक्स व मेडिसिटी हॉस्पिटल ने की कैंसर जागरूकता पर प्रेस कांफ्रेंस

मैक्स व मेडिसिटी हॉस्पिटल ने की कैंसर जागरूकता पर प्रेस कांफ्रेंस
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के बड़ौत शहर में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शालीमार बाग नई दिल्ली व कोताना रोड़ पर स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल बड़ौत द्वारा लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए मेड़िसिटी हॉस्पिटल बड़ौत में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में मेडिसिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन व प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मनीष तोमर, मैक्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ राजेंद्र कुमार, पल्मोनोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर इंदर मोहन चुग, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ वसीम अब्बास व गाइनी-ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट अलका दहिया द्वारा कैंसर से बचाव और कैंसर हो जाने के उपरान्त उसके ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी डाक्टरों ने लोगों से कैंसर के प्रति जागरूक होने का आहवान किया। कहा कि अगर लोग जागरूक हो तो कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण दृष्टिगत होने पर तुरंत कैंसर का ईलाज करवा सकते है और कैंसर को घातक स्टेज तक जाने से रोक सकते है।



मैक्स व मेडिसिटी हॉस्पिटल ने की कैंसर जागरूकता पर प्रेस कांफ्रेंसडाक्टरों ने बताया कि सीएम और पीएम फंड़ से कैंसर के मरीजों को आर्थिक सहायता दी जाती है, इसके लिए मरीज या मरीज के परिवार के लोगों को प्रयास करने होते है। कहा कि लोग अगर जागरूक हो तो कैंसर कोई भयावह बीमारी नही है। जैसे ही कैंसर के लक्षण मरीज में दिखायी दे उसको छिपाये नही और तुरंत कैंसर के विशेषज्ञ डाक्टरों से सम्पर्क करें। बताया कि देश में कैंसर के ईलाज के लिए लेटेस्ट तकनीक और उच्च स्तर की दवाईयां मौजूद है। डॉ राजेंद्र कुमार ने ट्रूबीम एसटीएक्स लीनियर एक्सेलेरेटर – आईजीआरटी, आईएमआरटी, एसआरएस, एसबीआरटी, ब्रेकीथेरेपी, 4डी सीटी सिम्युलेटर व रोबोटिक सर्जरी के बारे में जानकारी दी। डॉ इंदर मोहन चुग ने बताया कि मैक्स अस्पताल शालीमार बाग में वीडियो ब्रोंकोस्कोपी, ईबीयूएस, थोरैकोस्कोपी और सीटी गाइडेड फेफेड़े की बायोप्सी जैसी कई अन्य आधुनिक सुविधाओं के साथ कैंसर का इलाज किया जाता है। इस अवसर पर मेडिसिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ मनीष तोमर ने कैंसर के मरीजों को हर सम्भव मद्द का आश्वासन दिया।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स