रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश
– प्रसिद्ध जैन संत परम पूज्नीय गणनी आर्यिका सरस्वती माताजी के श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम की प्रबन्धन समिति ने किया वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित
बागपत :- प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम खेकड़ा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। धाम की संचालिका और देश के प्रसिद्ध जैन संतो में शुमार परम पूज्नीय गणनी आर्यिका सरस्वती माताजी की और से धाम की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने विपुल जैन को सम्मानित किया।
– धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित
श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम खेकड़ा के अध्यक्ष और क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी लाला शिखर चन्द जैन बागपत वालो ने बताया कि विपुल जैन को यह सम्मान धार्मिक और समाज सेवा के कार्यों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के मुख्य संयोजक सुनील जैन, संयोजक लाजपतराय जैन, महामंत्री अंकुश जैन, मंत्री नरेश जैन, संजीव जैन यमुना बिहार, आशीष जैन मॉड़ल टाउन, दीपा जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]