बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
खेकड़ा : जनपद बागपत की शानदार रामलीलाओं में शुमार श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में आज भगवान श्री राम के राजतिलक की घोषणा से लेकर राम, सीता और लक्ष्मण के वन की और चले जाने तक का भव्य मंचन हुआ। समाजसेवी धर्म सिंह और भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप पाटिल ने श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती से रामलीला मंचन का शुभारम्भ किया। राजा दशरथ द्वारा अपने मंत्री को श्रीराम के राजतिलक का संदेश जनता तक पहुॅंचाने, मंथरा द्वारा माता कैकई को भड़काने, माता कैकई द्वारा राजा दशरथ से भरत के लिए राज्य और राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगने, माता कौशल्या से राम द्वारा वनवास की आज्ञा लेने, वनवास पर राम के साथ जाने के लिए राम-सीता-लक्ष्मण के संवाद और वनगमन की लीला ने उपस्थित दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर धार्मिक रामलीला खेकड़ा के प्रधान दीपक शर्मा, डायरेक्टर नेतराम रुहेला व नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रविकांत शर्मा, महामंत्री पुष्पेन्द्र कुमार, जतिन, अनुराग, राजा, गौरव, दक्ष, पीयूष शर्मा, धीरू शर्मा, हेमंत, जयंत, वरुण, अरुण धामा, नवाब धामा, राजू पांचाल, सुनील अग्रवाल, मुकेश शर्मा, अजेस पंडित, सरदानंद पांचाल सहित सैंकड़ो की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”cat” orderby=”rand”]