Home » धर्म » गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा

गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा

गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Google News

 

 

बागपत के प्रसिद्ध चर्चो में शुमार सेंट जोसफ चर्च ललियाना में good friday पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। फादर जेवियर ने chrch में विशेष प्रार्थना करायी और विश्व कल्याण के साथ-साथ देश की समृद्धि, उन्नति और देशवासियों के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना की। गुड़ फ्राइडे पर हर्ष, निशांत, विनीत, एकता, वंदना, एलिन, एलन, अर्पण आदि बच्चों द्वारा यीशु मसीह के जीवन पर आधारित प्रेरणादायी नाटक का सुन्दर मंचन किया गया।




गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा

गुड़ फ्राइडे (good friday) पर प्रकाश डालते हुए ईसाई अनुयायी बिजेन्द्र ने बताया कि गुड़ फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। बताया कि यहूदी शासकों ने बेगुनाह प्रभु ईसा मसीह पर झूठे आरोप लगाकर उनको दिल दहला देने वाली तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी। जब इन यातनाओं से भी वे प्रभु यीशु मसीह (yeeshu maseeh) को नही डिगा पाये तब उन्होने उनको क्रास सूली पर चढ़ा दिया। बताया कि क्रास सूली उस समय प्रचलित एक ऐसी व्यवस्था थी, जिसमें अपराध करने वाले व्यक्ति को एक क्रास के आकार के बने लकड़ी के तख्ते पर लटकाया जाता था और लकड़ी के उस क्रास पर अपराध करने वाले व्यक्ति के शरीर को रोकने के लिए अपराध करने वाले व्यक्ति की दोनो हथेलियों व पैरो के बीच से बड़ी कीलों को ठोका जाता था, जिसकी पीड़ा असहनीय होती थी और उस सूली पर बिना भोजन व पानी के अपराध करने वाला व्यक्ति उस समय तक लटका रहता था जब तक कि उसके प्राण ना निकल जाये।




गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा

बताया कि जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को क्रास पर चढाया गया था, उस दिन शुक्रवार था। इसी कारण ईसाई समुदाय द्वारा इस दिन को गुड़ फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है। कहा कि यह दिन ईसाईयों के लिए इस कारण बहुत महत्वपूर्ण है कि ईसा मसीह ने मानव जाति के उद्धार के लिए अपना जीवन हंसते-हंसते कुर्बान कर दिया था। सूली पर लटकाने के बाद जिस समय उनके प्राण निकल रहे थे, उस समय भी उन्होने किसी के लिए कुछ बुरा नही कहा और परमपिता परमेश्वर से सूली पर लटकाने वालो को भी माफ करने की प्रार्थना की, जो उनकी दिव्यता, महानता और महान व्यक्तित्व को बताने के लिए पर्याप्त है। बताया कि गुड़ फ्राईडे के दिन हम प्रभु ईसा मसीह को याद करते है, उनके द्वारा विश्वकल्याण के लिए दी गयी शिक्षा का प्रचार-प्रसार करते है और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए लोगो को जागरूक करते है। इस अवसर पर सिस्टर गीतांजली, सिस्टर लता, सिस्टर दिव्या, विनोद, बिजेन्द्र, प्रदीप सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा


jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स