Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » गेहूं क्रय केंद्र लारा में किसान को माला पहनकर केन्द्र प्रभारी ने शुरु किया तौल

गेहूं क्रय केंद्र लारा में किसान को माला पहनकर केन्द्र प्रभारी ने शुरु किया तौल

गेहूं क्रय केंद्र
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिर्पोट ,दिलीप कुमार

बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्र लारा में केंद्र प्रभारी ने किसानों को माला पहनकर गेहूं की खरीद का शुभारंभ किया है। पहले दिन 75 कुंटल की गेहूं की खरीद हुई है। गेहूं की खरीद होने से किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली।

पहले दिन हुई 75 कुण्टल गेंहू की खरीद

दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत लारा में संचालित सरकारी गेहूं कार्य केंद्र पर बुधवार को केंद्र प्रभारी शिवम गुप्ता ने किसान राम हरीश चौधरी निवासी भदना को माला पहनकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया है। उसके बाद गेहूं की खरीद का शुभारंभ भी किया गया। केंद्र प्रभारी ने बताया पहले दिन 75 कुंटल की खरीदारी की गई है। वहीं किसानों ने बताया गेहूं के खरीद होने से हम लोगों में खुशी की लहर है। किसानों ने बताया गेहूं की फसल की मड़ाई की जा रही है। मड़ाई करने के बाद हम लोग सरकारी गेहूं करें केंद्र पर लाकर बेच रहे हैं। इससे हम लोगों को काफी फायदा मिला है।

सरकारी गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया गेहूं का समर्थन मूल्य 2275₹ प्रति कुण्टल निधारित है। 24 घंटे के अंदर भुगतान दिया जा रहा है। किसान गेहूं को बेचने के लिए ऑनलाइन करने के बाद गेहूं की खरीददारी की जा रही है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स