Janta Now
गेहूं क्रय केंद्र
Agricultureउत्तर प्रदेशकृषिजिलादेशबस्तीराज्य

गेहूं क्रय केंद्र लारा में किसान को माला पहनकर केन्द्र प्रभारी ने शुरु किया तौल

रिर्पोट ,दिलीप कुमार

बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्र लारा में केंद्र प्रभारी ने किसानों को माला पहनकर गेहूं की खरीद का शुभारंभ किया है। पहले दिन 75 कुंटल की गेहूं की खरीद हुई है। गेहूं की खरीद होने से किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली।

पहले दिन हुई 75 कुण्टल गेंहू की खरीद

दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत लारा में संचालित सरकारी गेहूं कार्य केंद्र पर बुधवार को केंद्र प्रभारी शिवम गुप्ता ने किसान राम हरीश चौधरी निवासी भदना को माला पहनकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया है। उसके बाद गेहूं की खरीद का शुभारंभ भी किया गया। केंद्र प्रभारी ने बताया पहले दिन 75 कुंटल की खरीदारी की गई है। वहीं किसानों ने बताया गेहूं के खरीद होने से हम लोगों में खुशी की लहर है। किसानों ने बताया गेहूं की फसल की मड़ाई की जा रही है। मड़ाई करने के बाद हम लोग सरकारी गेहूं करें केंद्र पर लाकर बेच रहे हैं। इससे हम लोगों को काफी फायदा मिला है।

सरकारी गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया गेहूं का समर्थन मूल्य 2275₹ प्रति कुण्टल निधारित है। 24 घंटे के अंदर भुगतान दिया जा रहा है। किसान गेहूं को बेचने के लिए ऑनलाइन करने के बाद गेहूं की खरीददारी की जा रही है।

Related posts

अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन और ऋषभ

jantanow

सचिवों के स्थानान्तरण में अधिकारियों के चहेते सचिवों का जुगाड़ रहा मजबूत

jantanow

Manish Kashyap का ट्विटर पर कायम है जलवा, पूरे भारत मे नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे हैं मनीष कश्यप ।।

jantanow

दबंग ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के काली करतूतों का ग्रामीणों ने किया पर्दाफाश

ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण

jantanow

21 फरवरी को जनपद के हर्रैया तहसील में आयेंगे अध्यक्ष राजस्व परिषद

Leave a Comment