Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » जनपद के 90 लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण तथा 05 लाभार्थियों को वितरित किया गया पी.पी. किट

जनपद के 90 लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण तथा 05 लाभार्थियों को वितरित किया गया पी.पी. किट

Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट: दिलीप कुमार

बस्ती – प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण पीएम सूरज पोर्टल का शुभारम्भ मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर किया तथा बटन दबाते ही 01 लाख लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण उनके खातों में प्राप्त हुआ। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेªट सभागार में देखा गया।

इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस ने जनपद के 90 लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण तथा 05 लाभार्थियों को पी.पी. किट वितरित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, गुलाब चन्द्र सोनकर, समाज कल्याण विकास अधिकारी लालजी यादव, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, डीपीआरओ रतन कुमार तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स