Janta Now
प्रधानाध्यापक राम जियावन वर्मा
उत्तर प्रदेशबस्ती

जल्द होगी प्रधानाध्यापक राम जियावन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई – बीएसए

रिर्पोट: दिलीप कुमार

बस्ती ( कप्तानगंज ) – कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया मिश्र में तैनात प्रधानाध्यापक राम जियावन वर्मा के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी । बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बिना किसी सूचना / बिना परमिट के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया मिश्र परिसर में दो पेड़ चिलबिल के कटाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओं कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव से रिपोर्ट तलब किया है ।

बीईओं कप्तानगंज के रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक राम जियावन वर्मा द्वारा दिया स्पष्टीकरण है । प्रधानाध्यापक राम जियावन वर्मा के स्पष्टीकरण से स्पष्ट है कि विद्यालय परिसर में शासनादेश के विरुद्ध दो चिलबिल के पेड़ की कटान करायी गई है । बीईओं प्रभात श्रीवास्तव के मनमानी से 20 दिन बाद भी उक्त मामले में जांच एवं स्पष्टीकरण के नाम पर लीपापोती चल रही है ।

बीईओं प्रभात श्रीवास्तव के काले कारनामे से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है । इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा विभाग अनूप कुमार तिवारी ने कहा कि विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया मिश्र परिसर में बिना किसी सूचना के दो चिलबिल के पेड़ की कटान हुई है मामला संज्ञान में है ।

उक्त प्रकरण में बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव के द्वारा आख्या दिया गया है खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज से भी आख्या मांगी गई है कि उक्त प्रकरण में विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया गया था या चिलबिल के पेड़ की बिक्री की गई धनराशि को सरकारी खजाने में जमा किया गया है कि नही । खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज एवं बीईओं कप्तानगंज के आख्या के आधार पर आरोपी प्रधानाध्यापक राम जियावन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई होगी ।

Related posts

ATV NEWS CHANNEL ने आगरा के ब्यूरो चीफ सहित तीन मीडिया मित्र को दिखाया बाहर का रास्ता , वजह काफी चौंकाने वाली

jantanow

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता

सीडीएस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बनाई मनमोहक रंगोली

Yogi Adityanath ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा इत्र वाले मित्र खिला रहे थे गुल

jantanow

शासनादेश के खिलाफ तैनात यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह के स्थानांतरण के लिए हुई चुनाव आयोग से शिकायत

बीमा कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर बीमा की रकम हड़पने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment