Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: मंगेश कौशिक

जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: मंगेश कौशिक

जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: मंगेश कौशिक
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट-बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

बागपत – युवा समाज सेवी मंगेश कौशिक ने लोगों को मानव जीवन में जल का महत्व बताया और उन्हें पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए जागरूक किया।मंगेश कौशिक ने कहा कि जल ही जीवन है, इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आज मानव जीवन जल पर ही टिका हुआ है, लेकिन यह बहुत ही विडम्बना है कि आज जल का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है। लोग पानी को बर्बाद करने पर तुले हुए है।

सबमर्सिबल के जरिये पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है। पशुओं को नहलाने व गाड़ियों को धोने में हर रोज कई सौ लीटर पानी की बर्बादी की जा रही है। लोगों को पानी की कीमत समझनी पड़ेगी। यदि समय रहते उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा हमारी युवा पीढ़ी को ही भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। समाज के सभी वर्गों के लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। जगह-जगह जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने चाहिए। रैलियां निकालनी चाहिए और गोष्ठियों व सेमिनार का आयोजन करना चाहिए, तभी पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स