Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से सक्रिय सहयोग की किया अपील

रिपोर्ट: दिलीप कुमार

बस्ती – स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी राजनैतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि प्रशासन पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करेंगा। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत या समस्या से उनको तत्काल अवगत करायें। उन्होने अपील किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें।

उन्होने कहा कि वीवीपैट मशीन के साथ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का सभी चारों तहसील में प्रत्येक कार्यदिवस में प्रदर्शन किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति वहॉ जाकर मतदान करके इसकी परख कर सकता है। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गयी है। इसमें अशुद्ध फोटो, नाम, उम्र, डुप्लिकेट नाम या अन्य प्रकार की अशुद्धियों की संशोधन कराने के लिए संबंधित तहसील में लिखित में सूची प्रदान करें। इसका संशोधन करने का अभी भी मौका है। उन्होने कहा कि निर्वाचन की संवेदनशीलता के संबंध में समय से जानकारी उपलब्ध करायें।

बैठक का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम कमलेश चन्द्र ने किया। उनके द्वारा सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की प्रति उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधयों ने अपने सुझाव भी दियें। बैठक में विवेकानन्द मिश्र, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रामसुभाष वर्मा, के.के. तिवारी, जयहिन्द गौतम, राजमणि पटेल, अशर्फी लाल, उदयभान चौधरी, मनोज कुमार राजभर, जयप्रकाश के साथ-साथ ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुहन पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, सुभाष सिंह उपस्थित रहें।

Related posts

bharatiya jana sangh |धूमधाम के साथ मनाया गया जनसंघ का स्थापना दिवस

आगरा मे खाली ब्रांडेड शैम्पू की बोतल मे नकली शैम्पू भरने वाले गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा 

jantanow

आगरा : भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे गंदगी ही गंदगी 

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी 26 मई को करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

अहिंसा और सामाजिक एकता में विश्वास करते थे महात्मा गांधी : अजय तोमर

jantanow

गुरु गोविंद सिंह जैसी शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती हैं : संजय डीलर

Leave a Comment