Janta Now
जैन मिलन राष्ट्रीय अधिवेशन
जिलाधर्मबड़ौतबागपत

जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने का किया आह्वान

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जैन मिलन बड़ौत की एक बैठक 16 व 17 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर अतिथि भवन बड़ौत में की गई। जिसमें जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीगण एवं सभी पुरुष, महिला, युवा शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता जैन मिलन बड़ौत के अध्यक्ष पुनीत जैन ने की। उसके पश्चात राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक मनोज कुमार जैन पेट्रोल पंप वालों ने अधिवेशन से जुड़ी हुई जानकारी सभी को दी। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों से सभी को अवगत कराया। उन्होने बताया कि पूरे देश से लगभग 1000 व्यक्तियो का आने का अनुमान है।जैन मिलन राष्ट्रीय अधिवेशन

बैठक मे उपस्थित भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक नरेंद्र जैन राजकमल, राजेश जैन भारती, सिद्धार्थ जैन, सुधीर जैन, संजीव जैन डाबर, नवीन जैन बब्बल इन सभी लोगों ने भी अपने सुझाव एवं विचार सभा में सभी के समक्ष प्रस्तुत किये। मनोज कुमार जैन ने सभी शाखाओं से अधिक से अधिक स्वागत समिति को देने का निवेदन किया।

इसके पश्चात ज्यादातर शाखों ने अपनी-अपनी स्वागत समिति और अतिथि के नाम संयोजकों को लिखवाए। मनोज कुमार जैन ने इस अधिवेशन में मिली जिम्मेदारियां से सभी शाखाओं को अवगत कराया। वहा पर मौजूद सभी लोगों ने तन, मन व धन के साथ इस अधिवेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं अधिवेशन को पूर्णतः सफल बनाने का आश्वासन दिया।

Related posts

मोनिका यादव राष्ट्रीय लोकदल की बागपत जिला उपाध्यक्ष बनी

Weather Update: आज से तीन दिनों तक 5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

jantanow

बागपत पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, भाजपा विधायक ने की प्रमुख सचिव गृह से जांच की मांग

jantanow

विश्व दृष्टि दिवस पर लायंस क्लब बागपत ने लगाया फ्री आई कैंप

लायंस क्लब बागपत ने किया प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित

jantanow

प्रत्येक युवा में छिपी है देश का नाम रोशन करने की प्रतिभा: सांसद डॉ सत्यपाल सिंह

jantanow

Leave a Comment