रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
Agra news : प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के जाने माने चिकित्सक डॉ लाखन सिंह की रेल पटरी पर गिरने से हुई मौत । बेटी को छोड़ने राजा की मंडी स्टेशन पर गये थे । पैर उलझने से लड़खड़ाकर पटरी पर गिरे और सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से शरीर दो भागो में विभाजित हुआ। जिसके कारण उनकी मौके पर ही बहुत ही दर्दनाक मौत हुई है।
आपको बताते चलें कि आगरा के जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन थे डॉ लाखन सिंह गालव । उनकी दुर्घटना के कारण हुई आकस्मिक मौत से आगरा चिकित्सा जगत की बहुत बड़ी क्षति हुई है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"