Janta Now
दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर
जिलाधर्मबागपतराज्य

दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बड़ौत- के अत्यंत प्राचीन मंदिरों में शुमार ठाकुरद्वारा मन्दिर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर रंग-बिरंगी लाईटों और फूलों से दीपावली जैसा सजाया गया। मंदिर परिसर की साज-सज्जा को देखने दूर-दराज क्षेत्रो से काफी संख्या में श्रद्धालुगण मंदिर पहुॅंचे। लोगों ने जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण को बाल रूप में झूला झूलाने की रस्म पूर्ण कर प्रसाद का भोग लगाया। मन्दिर के पुजारी पवन शास्त्री, अध्यक्ष रमेश शर्मा, सचिव राजगोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश रूहेला व समिति के सदस्यों ने विधि-विधान के साथ जन्माष्टमी के पूजन कार्य को पूर्ण कराया।



दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर

 प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर बड़ौत के पुजारी पवन शास्त्री, अध्यक्ष रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश रूहेला व समिति के सदस्यों ने विधि-विधान के साथ पूर्ण कराया जन्माष्टमी का त्यौहार

दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर

पृथ्वी पर बढ़ रहे पाप और अत्याचार को समाप्त करने के लिए भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्री नारायण ने कृष्ण के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया था – पवन शास्त्री

दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर




मंदिर के मुख्य पुजारी पवन शास्त्री ने बताया कि पृथ्वी पर बढ़ रहे पाप और अत्याचार को समाप्त करने के लिए भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्री नारायण ने कृष्ण के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया था। इसी दिन को हम जन्माष्टमी के रूप में मनाते है। जन्माष्टमी के दिन वृत रखने से श्रद्धालुओं को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर समाज सेवी एवं बेसिक शिक्षा विभाग बागपत के कार्यालय अनुचर संजय शर्मा, पंडित दीपांशु, अनिल भगत जी सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर
दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर



Related posts

नशा मुक्त भारत अभियान | भारत का मंत्र भारत रहे नशे से स्वतंत्र विषय पर गोष्ठी आयोजित

बिजरौल में मनाया गया बाबा शाहमल का 167 वां शहादत दिवस

जिला पूर्व सैनिक संगठन बागपत ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

बागपत के हलालपुर में स्थित है बाबा मोहनराम का दिव्य धाम

jantanow

चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

Leave a Comment