बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
कोणार्क विद्यापीठ खेकडा में दीपावली के उपलक्ष्य में स्कूल में नाना प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर विंग चारों हाउस की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें बोस हाउस प्रथम, पटेल व आजाद हाउस ने द्वितीय व तिलक हाउस ने तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया।
जूनियर विंग के छात्रों के बीच दीया मेकिंग व डेकोरेशन कॉम्पीटीशन हुआ। इस मौके पर सभी अध्यापकगणों ने बच्चों के इस कार्य की जमकर सराहना की व उनसे आगे भी इससे और अच्छा प्रदर्शन करने की कामना करते हुए आर्शीवाद दिया।
विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर छात्राओं व अध्यापिकाओं को दीपावली की शुभकामनायें दी।प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने छात्राओं की चित्रकारी, सजावट व दीया मेंकिग कला की प्रशंसा करते हुए छात्रों को कला के क्षेत्र में बढ-चढकर भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया, ताकि भारत वर्ष में पारम्परिक त्यौहारो के माध्यम से कला का विकास होता रहे। इस अवसर पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"




