Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बागपत के अमित चौहान

दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बागपत के अमित चौहान

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दुबई पहुँचेंगे और स्टेडियम में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाएँगे। अमित चौहान ने कहा कि खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे राष्ट्र की प्रतिष्ठा, एकता और गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाते हैं। कहा कि जब शिक्षक और विद्यार्थी अपने देश के खिलाड़ियों के साथ खड़े होते हैं, तो उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है।

बागपत उन्होंने कहा कि एशिया कप केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह भारत की अस्मिता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। गेटवे परिवार की ओर से उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पूरा देश यह आशा करता है कि हमारे खिलाड़ी दुबई में इतिहास रचेंगे। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल का हर विद्यार्थी और शिक्षक टीम इंडिया के साथ खड़ा है।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स