Home » उत्तर प्रदेश » जीजा साले मिलकर चला रहे थे नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री , नकली पान मसाला की कीमत लाखों में….

जीजा साले मिलकर चला रहे थे नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री , नकली पान मसाला की कीमत लाखों में….

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

नामचीन कंपनियों के नाम पर बनाते थे पान मसाला

Up news: ( फरुखाबाद )पुलिस को शातिरों के गोदामों से 13 रोल पेपर राजश्री, तम्बाकू ब्लैक लेवल के 4 रेपर रोल विमल, राजश्री गोल्ड मोहर के पाउच एक बोरी,15-15 किलोग्राम की बोरी मे खुला पानमसाला,55पत्ते खाली गोल्ड मोहर,904पाउच पैकेट राजश्री पानमसाला पाउच और जीपर पैकिंग मशीन बरामद की है भारी मात्रा में माल हुआ बरामद किया है.

बरामद माल की कीमत लगभग बताई जा रही है 50 लाख…

डी. सी. पी. सिटी सूरज राय जी ने बताया है की से पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है .जोकि एक आरोपी मुरैना थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी राहुल जैन और दूसरा फरुखाबाद के थाना कांपिल निवासी आदित्य को गिरफ्तार किया गया है. राहुल जीजा है पुलिस ने माल उपलब्ध करने वाले और खरीदकर बाजार मे बेचने वालो को भी आरोपी बनाया है.

आपको बताते चलें कि थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया का है. पूरा मामला यहाँ पहले एक मकान मे एक कमरा किराये लिया इसमें माल बनाने के लिए मशीने लगा रखी थी.

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स