झांसी Jhansi ( Jantanow )नगर पंचायत बदलापुर में नगर निकाय चुनाव हेतु एक आवश्यक बैठक किया गया उस बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी श्री कैलाश पटेल जी और जिला सह प्रभारी श्री गुलाब सिंह राठौर एवम विशिष्ठ अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्री अमर नाथ यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) नेतृत्व कार्य राजेश विश्वकर्मा चुनाव प्रभारी नगर पंचायत बदलापुर एवम संचालन बदलापुर विधान सभा के महासचिव जन्मेजय मौर्य ने किया एवम सर्व सम्मति से बदलापुर नगर अध्यक्ष प्रत्यासी के रूप में श्री प्रेम चंद्र विश्वकर्मा को बनाया गया।

प्रेमचंद विश्वकर्मा ने आम आदमी पार्टी की अस्थाई सदस्यता ग्रहण की जिसमे तमाम साथी उपस्थित रहे रचित सरोज, सीताराम मौर्य, अंकित गौतम शिवम सरोज,शुभम पाल विजय प्रताप मौर्य संजय गौतम रमेश गुप्ता लालचंद बिंद सहित कई लोग उपस्थित रहे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]




