Janta Now
बागपत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्षमावाणी पर्व
उत्तर प्रदेशधर्मबागपत

बागपत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्षमावाणी पर्व

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 

बागपत के श्री 1008 चन्द्रप्रभु जैन मन्दिर मुन्नालाल एन्क्लेव में क्षमावाणी पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इसके उपरान्त उपस्थित सभी लोगों ने जाने-अनजाने मे की गयी अपनी गल्तियों के लिए एक दूसरे से क्षमा मांगी और दूसरों को क्षमा किया।बागपत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्षमावाणी पर्व



क्षमावाणी पर्व पर लोगों ने जाने-अनजाने मे की गयी अपनी गल्तियों के लिए एक दूसरे से क्षमा मांगी और दूसरों को क्षमा किया

इसके उपरान्त एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों और बड़ों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समाज सेविका पूनम जैन सहित अनेकों वक्ताओं ने लोगों को जैन धर्म की महानता, दसलक्षण पर्व और क्षमावाणी पर्व की महत्ता से अवगत कराया।बागपत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्षमावाणी पर्व



इसके उपरान्त बच्चों और बड़ों ने मिलकर भजनों व नृत्य के द्वारा भगवान की भक्ति की और समस्त संसार के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने व सहयोग करने वाले सभी लोगों व पाठशाला के बच्चो व अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया।बागपत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्षमावाणी पर्व



इस अवसर पर समाज सेविका पूनम जैन, सुधा जैन, रेखा जैन, रिंकी, कोमल, राशी, सासी, रूचि, सोनिया, पार्खी, शिवी, विधि, ईशी, अतिशय, विधान, परी, माही, अनिल जैन, पत्रकार विपुल जैन, नीतू जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।बागपत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्षमावाणी पर्वबागपत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया क्षमावाणी पर्व



Related posts

भगवान श्री कृष्ण की छठी में पक्का घाट मंदिर बागपत में उमड़ा जन सैलाब

jantanow

अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन और ऋषभ

jantanow

फ्री राशन : इन कार्ड धारकों को करना होगा राशन कार्ड सरेंडर , नहीं तो जांच के बाद होगी वसूली की कार्यवाही

jantanow

विश्व दृष्टि दिवस पर लायंस क्लब बागपत ने लगाया फ्री आई कैंप

उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न

कार्तिक पूर्णिमा एवं गंगा स्नान 2023 कब है ? इस अवसर पर जाने विभिन्न राशियों का राशिफल- डॉ वैभव अवस्थी ज्योतिष परामर्शदाता

Vaibhav Awasthy (Astrology)

Leave a Comment