Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बाल दिवस पर पलक धामा बनी गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत की प्रधानाचार्य

बाल दिवस पर पलक धामा बनी गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत की प्रधानाचार्य

बाल दिवस
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,बागपत, उत्तर प्रदेश। विपुल जैन

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की होनहार छा़त्रा पलक धामा को गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत की बागडोर सौंपते हुए एक दिन के लिए स्कूल का प्रधानाचार्य बनाया गया। पलक धामा ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्व को बखूबी निभाया। पलक धामा ने स्कूल के प्रशासनिक कार्यो को देखा और स्कूल का निरीक्षण किया। पलक धामा ने स्कूल के शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों से संवाद कर फीड़बैक प्राप्त किया और सम्बन्धित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पलक धामा ने विद्यार्थियों को अनुशासन व शिक्षा की महत्ता से अवगत कराया और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

बाल दिवस
पलक धामा ने बखूबी निभाया अपना रोल, स्कूल प्रबन्धन ने की जमकर प्रशंसा

पलक धामा ने विद्यार्थियों से गुरूजनों व माता-पिता का सम्मान करने की बात कही। विद्यार्थियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया और भारत को विश्व का सबसे अधिक ताकतवर, गौरवशाली, समृद्धशाली और वैभवशाली देश बनाने के लिए आलस्य का त्याग करने और कठिन परिश्रम करने की बात कही।

पलक धामा की कार्यशैली में दिखायी दी प्रधानाचार्य अमित चौहान की झलक

इस अवसर पर पलक धामा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है इसके लिए नियमित व्यायाम करें, स्वस्थ आहार व पर्याप्त नींद लें और मानसिक रूप से सक्रिय रहें। स्कूल प्रबन्ध समिति और शिक्षकों ने पलक धामा की दमदार कार्यशैली को सराहनीय और प्रेरणादायक बताया और उसकी जमकर प्रशंसा की। विद्यार्थियों ने बताया कि पलक धामा ने अपना रोल बहुत अच्छी तरह से निभाया। विद्यार्थियों ने कहा कि पलक धामा में प्रधानाचार्य अमित सर की झलक दिखायी दी।

यह भी पढ़े – लायंस क्लब बागपत ने शतरंज प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को किया पुरस्कृत

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर कृष्णपाल सिंह, प्रधानाचार्य अमित चौहान, प्रतिभा राज, संजय शर्मा, अजय राणा, मनोरमा, सवेरा, संध्या, पूनम, पूजा, प्रसन्नता, राखी, नताशा, सताक्षी सहित स्कूल के अध्यापकगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स