Home » उत्तर प्रदेश » जालौन » भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला के द्वारा लाभार्थी जनसंपर्क अभियान

भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला के द्वारा लाभार्थी जनसंपर्क अभियान

Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट , रामनारेश ओझा 

कुठौंद निज निवास बूथ (47) पर भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला जी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अमित गुप्ता जी के द्वारा माo प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंपर्क के दौरान जालौन, गरौठा, भोगनीपुर क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी माo भानु प्रताप वर्मा भारत सरकार केंद्रीय मंत्री जी के भाजपा चुनाव निशान कमल के फूल के पक्ष में बुजुर्ग माता बहनों से मिल रहा है आशीर्वाद विपिन कुमार (टिंकू गुप्ता द्वारा कहा गया।

महीला नेता मातृ शक्ति पूजा शुक्ला जी के द्वारा जो भाजपा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसान मजदूर बहिनों को भाजपा जिला नेतृत्व के सहयोग से पूजा शुक्ला के द्वारा पांच साल में कुठौंद क्षेत्र में राशनकार्ड (69) वृद्धा पेंशन (726) बुजुर्गों को एवं आवास (33)बहिनों को शौचालय इज्जत घर (1043) माताओं बहिनों को व किसान सम्मन निधि (467), किसान भाइयों के आंगन तक जाकर लाभ दिलाने का का कार्य किया गया है।

 

लाभार्थियों का डाटा मोबाइल नंबर , नाम पाता सहित डायरी में अंकित है, मैं विपिन गुप्ता उसके लिए बहुत-बहुत बधाई देते हुए बहिन पूजा शुक्ला जी की सराहना करता हूं लाभार्थी जनसंपर्क अभियान में आज साथ में रज्जू प्रजापति,साधू सिंह निषाद ,मुन्ना सिंह शाक्वार, सुनील दुवे, बहिन सुनीता देवी व देव तुल्य सहयोगिकरण कार्यकर्ता उपस्थिति रहें !

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स