रिपोर्ट, पूजा शुक्ला
कुठौंद: (जालौन) भाजपा मण्डल के रूरा जेतिया बूथ नंबर (42), मदारीपुर, आल ,बरियारपुर में अनूसूचित बस्ती में जाकर ग्रामीण भाई बहिनों को मातृ शक्ति पूजा शुक्ला भाजपा नेत्री ने बताया श्याम प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ और पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में विरोधी दल से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई थी।
देश के राजनीतिक politics इतिहास में छः अप्रैल का दिन एक खास अहमियत रखता है भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी बीजेपी को मजबूत करने में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है 2014 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी के द्वारा कराए गए जनहित के लिऐ कराए गए विकास कार्यों के बारे में विभिन्न बूथों पर घर- घर पत्रक वितरण कर पूजा शुक्ला (Puja Shukla) ने बुर्जुग माताओं को माला पहनकर व किसान,मजदूर भाईयों के तिलक कर विनम्रता पूर्वक 20/05/2024 को होने वाले चुनाव के भाजपा सांसद प्रत्याशी माo भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Verma) जी के लिए भाजपा चुनाव निशान कमल के फूल की बटन दबाकर वोट करने के लिए बहिनों व भाईयों से अपील कर मोबाईल में नमो एप,सरल एप डाउनलोड कर डोनेशन भी ग्रामीण लोगों ने करवाया ।
विभिन्न बूथों पर भाजपा (BJP) पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ द्वारा “श्याम प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी” के चित्र पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर जनमानस लोगों में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया, स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक अमेय पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष अनिल पाल, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अमित गुप्ता,बूथ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, राजपाल सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रद्युम महन्त, रजनी, सुनीता, सुभाषा सैकड़ो की संख्या में जनमानस लोग उपस्थित रहे ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
