Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आयोजन

भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आयोजन

भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत: जैन मिलन बड़ौत के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन ऋषभ सभागार भवन बड़ौत में आयोजित किया गया, जिसमें जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीगण एवं सभी पुरुष, महिला, युवा शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन गुना, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज, महामन्त्री अजय जैन सहारनपुर, महामन्त्री मनोज जैन मुजफ्फरनगर, अनिल जैन बर्फखाने , नरेन्द्र जैन राजकमल, राजेश जैन भारती , कमल जैन किताब वाले, आदिश जैन, मयंक जैन विकास जैन उसके पश्चात राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक मनोज कुमार जैन पेट्रोल पंप वालों को अधिवेशन मे वीर आफ द ईयर की उपाधि ओर अधिवेशन रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया।भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन

सभी ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया मनोज जैन ने बताया कि पूरे देश से लगभग 1000 आदमी उपस्थित रहे। अधिवेशन में उपस्थित भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक नरेंद्र जैन राजकमल जी, राजेश जैन भारती, सिद्धार्थ जैन, सुधीर जैन, संजीव जैन डाबर, नीरज जैन कश्मीरी,बड़ौत नगर पालिकाध्यक्ष अश्वनी तोमर,डाक्टर अनिल जैन, डाक्टर शुभम जैन, जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन, धनेंद्र जैन बैक वाले, नवीन जैन बब्बल, मनोज जैन सम्भव किराना इन सभी लोगों ने भी अपने सुझाव एवं विचार सभा में सभी के समक्ष प्रस्तुत किये। मनोज कुमार जैन ने सभी शाखाओं का स्वागत समिति का स्वागत किया।भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन

इसके पश्चात ज्यादातर शाखों ने अपने-अपने स्वागत समिति और अतिथि के नाम संयोजकों को लिखवाए। मनोज कुमार जैन ने इस अधिवेशन में मिली जिम्मेदारियां से सभी शाखाओं को अवगत कराया ओर उनका आभार प्रकट किया। वहा पर मौजूद सभी लोगों ने तन मन धन के साथ इस अधिवेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अधिवेशन को पूर्णतः सफल बनाया।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स