मम्मी मुझे माफ करना, मुझ पर बहुत कर्ज है… और फिर यमुना में कूदा कपड़ा व्यापारी
फिरोजाबाद : (Firozabad )प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के कपड़ा ब्यापारी ने यमुना नदी मे कूद कर जान दे दी । यमुना नदी में खुद का जान देने से पहले उसने जान देने की वजह वीडियो रिकॉर्डिंग करके अपने भाई को बताई । मृतक व्यक्ति के मुताबिक सूदखोर उसे परेशान कर रहे हैं मुझ पर दस लाख रुपये का कर्जा हो गया है अब मैं जीना नही चाहता हूँ और उसने यमुना में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
https://youtube.com/shorts/Ukqqc3NhVQI?si=5A_0aepc00LL4bfP
जब प्रशांत के परिजन मौके पर पहुँचे तो उसकी बाइक यमुना पुल पर खड़ी थी लेकिन प्रशांत नही था। परिजनों थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने की कोशिश की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशांत का शव यमुना नदी से बरामद किया।
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"



