Janta Now
मीतली में चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स का हुआ भव्य समापन
बागपत

मीतली में चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स का हुआ भव्य समापन

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के मीतली गांव में युवा चेतना समिति बसौद के द्वारा चलाये जा रहे त्रैमासिक ब्यूटीशियन कोर्स का भव्य समापन हो गया। ब्यूटीशियन कोर्स के समापन अवसर पर युवा चेतना समिति बसौद के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद और नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। युवा चेतना समिति बसौद के मीतली सेंटर के प्रभारियों द्वारा अतिथियों को बैज लगाकर, फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और इसके उपरान्त सम्मानित अतिथियों द्वारा ब्यूटीशियन के प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।मीतली में चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स का हुआ भव्य समापन



विपुल जैन ने कहा कि युवा चेतना समिति वर्षो से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है, वह उनके इस नेक कार्य का दिल से आभार व्यक्त करते है। कहा कि संस्था की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि युवा चेतना समिति बसौद महिलाओं के सम्मान, आत्म निर्भरता व उनमें आत्मविश्वास जागृत करने के लिए कार्य कर रही है। कहा कि वर्तमान समय में ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है।मीतली में चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स का हुआ भव्य समापन



वर्तमान में यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां ब्यूटीशियन को पैसे के साथ-साथ शोहरत भी मिलती है। कहा कि इस कार्य को करने के लिए कोई उम्र निर्धारित नही है। आप किसी भी उम्र में ब्यूटीशियन का कार्य कर सकती है बस आपके अन्दर एक अच्छा ब्यूटीशियन स्किल होना आवश्यक है। कहा कि यह एक ऐसा कार्य है, जिसको फुल टाईम और पार्ट टाइम दोनो प्रकार से किया जा सकता है। टीवी, फिल्म, फैशन इंड़स्ट्री के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में ब्यूटीशियन को आसानी से काम मिल जाता है।मीतली में चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स का हुआ भव्य समापन



इसके अलावा वह अपना अलग रोजगार स्थापित कर कार्य कर सकती है। इस अवसर पर कोर्डिनेटर नीतू राणा, निक्की, अक्षमा, पिंकी, संध्या, शिवानी, प्राची, निधि, ज्योति, लक्ष्मी पुत्री कुलदीप, सिमरन, लक्ष्मी पुत्री देवेन्द्र, निशा, पलक, तानिया, रीतू, सोनिया, विशी आदि उपस्थित रही।



Related posts

गेटवे में हुआ काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता का आयोजन

नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की

jantanow

उड़ान यूथ क्लब ने दिग्विजय महोत्सव का किया शुभारंभ, क्विज एवं लेखन प्रतियोगिता में ऑनलाइन कीजिए प्रतिभाग

Baghpat

एसपीएस में गणतन्त्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

jantanow

बागपत मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ विदाई समारोह का आयोजन 

jantanow

बागपत के खैला में आयोजित हुआ विशाल वन महोत्सव सम्मान समारोह

jantanow

Leave a Comment