Home » उत्तर प्रदेश » यूपी कासगंज में बड़ा हादसा ,श्रद्धांलुयों को ले जा रहा ट्रैक्टर तालाब में पलटा ,22 की मौत

यूपी कासगंज में बड़ा हादसा ,श्रद्धांलुयों को ले जा रहा ट्रैक्टर तालाब में पलटा ,22 की मौत 

Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

कासगंज : थाना जैथरा के गाँव से श्रद्धांलुयों से भरा ट्रैक्टर ट्राली मे सवार होकर करीब 54 लोग शनिवार की सुभह गंगा स्नान के लिए निकले थे ट्रैक्टर नौ बजे निकले थे। तक़रीबन दस बजकर बीस मिनट पटियाली गाँव थाना दरियागंज के बाहर तेज रफ़्तार से जा रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ( tractor ) ट्रॉली समेत पुलिया से अनियंत्रित हो गया सीधे तालाब में जा गिरा।

ट्रॉली मे सवार लोगो की चीख – पुकार सुनकर गॉव के लोग मदद के लिए आगे बड़े ट्रॉली मे सवार लोगो की संख्या ज्यादा होने के कारण और तालाब की गहराई के कारण गाँव के लोग की अधिक मदद नहीं कर सके। ट्रैक्टर में ट्रैक्टर में ड्राइवर समेत तकरीबन 54 लोग सावर थे इनमें से सात बच्चो सहित करीब 22 लोगों की मौत 15 लोग घायल हुए है ।

 

सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुट गए मौक़े पर कासगंज डीएम,एस.पी. ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। गौतखोर तालाब मे तलाश कर रहे है सभी लोग आज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स