Janta Now
राम-रावण की सेना में भयंकर युद्ध के बाद हुआ रावण का दहन
धर्मबागपत

राम-रावण की सेना में भयंकर युद्ध के बाद हुआ रावण का दहन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत : जनपद बागपत की प्रसिद्ध रामलीलाओं में शुमार श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा द्वारा रावण का दहन किया गया। रावण दहन से पहले राम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध का मंचन हुआ। राम-रावण संवाद ने उपस्थित दर्शकगणों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के संरक्षक आनंद यादव, प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा ने लोगों से अच्छी बातों को धारण करने और बुराईयों को त्यागने की बात कही। कहा कि आप सभी भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन के जीवन से प्रेरणा ले। माता-पिता का सम्मान करें और उनकी आज्ञा का पालन करें।



भाईयों के प्रति प्रेमभाव रखें व जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। किसी से धर्म-जाति व आर्थिक स्थिति के आधार पर भेद-भाव ना करें। ऐश्वर्य का सर्वोच्च स्तर आने पर भी घमंड़ी ना बने और जीवन में संकट की भरमार हो तो भी मन को इतना शक्तिशाली बनाये की वह संकटों से तनिक मात्र भी विचलित ना हो। कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथो में जीवन का सही उद्देश्य वर्णित है। धार्मिक ग्रंथों का स्वयं अध्ययन करें, अपने बच्चों को अध्ययन करवाये और समाज के लोगों में भी धार्मिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार करें।



राम-रावण की सेना में भयंकर युद्ध के बाद हुआ रावण का दहनइस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, मनोज जैन हनुमान, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मोहित जैन, मोहन बेदी, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, ललित तंवर, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा, अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, अंकित रोहिल्ला सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।



Related posts

अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट ने किया माता की चौकी का आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा पर मीतली के प्राचीन गुरुद्वारे में लगे भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ होली महोत्सव का आयोजन 

बैकुंठ धाम अनाथ व वृद्ध आश्रम में हुआ कावड़ शिविर का शुभारम्भ

पदमावती धाम में 16 मई को होगी माँ की भव्य भक्ति आराधना

jantanow

बागपत शहर के शिव भूमिया मंदिर पर लगे गणेश भंडारे में उमड़ी लोगों की भीड़

jantanow

1 comment

marizonilogert October 22, 2022 at 3:39 am

You have remarked very interesting points! ps nice site. “Enemies, as well as lovers, come to resemble each other over a period of time.” by Sydney Harris.

Reply

Leave a Comment