दिलीप कुमार
बस्ती– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के तत्वाधान में आज दिनांक 09 मार्च 2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना की कुशल अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती अपर जिला जज श्री रजनीश कुमार मिश्र के प्रभार में जनपद न्यायालय परिसर, सभी तहसील, राजस्व न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी महोदय अन्द्रा वामसी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक, गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अन्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 76559 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें बैंक ऋण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन स्तर पर 55733 मामलों को एवं न्यायालयों के 20826 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 59 मामलों निस्तारित किए गए जिसमें रू 14045000 की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई एवं आपराधिक वादों के निस्तारण के फलस्वरूप कुल रू 323040 की धनराशि अर्थदण्ड एवं अन्य मामलों में कुल रू० 11405298 इस प्रकार कुल रू 2577338 की धनराशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण के 855 मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा रू 77782489 की धनराशि पर समझौता किया गया। अपर परिवार न्यायालय श्रीमती अंजू कन्नौजिया के न्यायालय में कुल 33 मामलें निस्तारित हुए। वर्षों से मुकदमा लड़ रहे 08 दंपत्ति आज राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता करके साथ – साथ रहने को सहमत हुए। अनेक उजड़ें हुए घर पुनः बस गए।
उक्त लोक अदालत में माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अखिलेश दूबे, परिवारिक न्यायालय के अधिकारीगण, अपर जिला जज प्रथम शिव चन्द, अपर जिला जज/ विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अमित वर्मा, नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार खरवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष राय, सिविल जज (सी०डी०) अमित मिश्रा समेत न्यायिक अधिकारीगण ने प्रतिभाग लिया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), बस्ती में संवासित किशोर द्वारा बनाई गई चित्रकला एवं जिला कारागार, बस्ती में निरूद्ध बन्दियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला की प्रदर्शिनी भी लगाई गई।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]