Janta Now
Baghpat News in hindi
धर्मबागपत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जीएम ने की प्राचीन पक्का घाट मंदिर में पूजा-अर्चना

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत – ( Bgahpat news today ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जनरल मैनेजर एवं प्रमुख समाज सेवी जमनादास गुप्ता अपने परिवार के साथ शंकराचार्य श्री कृष्ण बोधाश्रम पक्का घाट में पहुंचे और उन्होंने यहां पर सभी देवी-देवताओं के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। इस दौरान जमनादास गुप्ता के साथ उनके पुत्र अनिल गुप्ता, पौत्र समीर गुप्ता, पौत्र वधु मुक्ता गुप्ता तथा पड़पौत्र ओजस गुप्ता ने जगदगुरु शंकराचार्य अनंत श्री स्वामी कृष्ण बोधाश्रम जी को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाई और आरती उतारी। उन्होंने घर-परिवार की सुख-शांति तथा देश व समाज की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जीएम ने की प्राचीन पक्का घाट मंदिर में पूजा-अर्चना


उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर फूल माला पहनाई और महाभारत कालीन शिवलिंग पर जल चढ़ाया। जमनादास गुप्ता ने कहा कि महाभारतकालीन यह स्थान आलौकिक शक्तियों से भरा पड़ा है और जो भी व्यक्ति यहां पर आकर सच्चे मन से कुछ भी मांगता है तो उसकी सब मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। उन्होंने पक्का घाट आश्रम में गौशाला का भी निरीक्षण किया और बताया कि जल्द ही यहां पर गौमाता के लिए वह अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय शकुंतला रानी गुप्ता की स्मृति में शेड का निर्माण कराएंगे। मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा जमनादास गुप्ता का फूल माला व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इससे पहले जमनादास गुप्ता ने परिवार सहित दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर स्थित ऐतिहासिक गुफा वाले बाबा के दर्शन किये।



Related posts

अंजू खोखर व अमरदीप सिंह को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

jantanow

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा बागपत का यह पूरा परिवार, जानिए कैसे हुआ चयन

Baghpat

श्री राम कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

jantanow

Baghpat News: हिंदी कार्यशाला में राजभाषा के प्रयोग पर जोर

Baghpat

बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थो को देखने पहुॅंचे हरियाणा के बच्चे

jantanow

अपनी मातृभाषा हिंदी को ना भूले लोग : महेश शर्मा

jantanow

Leave a Comment