Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » लव्या धामा का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

लव्या धामा का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

खेकड़ा क्षेत्र के ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल मवीकलां में पढ़ रही कक्षा 5 की छात्रा लव्या धामा सुपुत्री राहुल धामा का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु सलेक्शन हो गया है। जैसे ही यह खबर स्कूल पहुंची तो स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्कूल प्रबन्ध समिति ने लव्या धामा को पुरस्कृत करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उसका मुंह मीठा कराकर उसे बधाई दी।

स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार शर्मा ने कहा कि लव्या धामा ने अपने माता-पिता, स्कूल और गांव का नाम रोशन किया है। कहा कि वे लव्या धामा को बहुत बहुत आशीर्वाद देते हुए बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स