जालौन :- मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाये जाने से पास में मौजूद लिपटिस के खेत मे लगी आग। कई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। आपको बताते चले कि शुक्रवार को अचानक राजा भईया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजा भईया के खेत मे खड़े लिपटिस के खेत मे भी आग जा पहुंची ।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी ।
दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया। साथ ही कुछ हरे पेट भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।
- अधिकार मांगने वालों से कहिए ज़रा निवाड़ा जाइए, यूपी के इस गांव के युवा कर रहे हैं संविधान का असली ‘प्रैक्टिकल’
- बागपत नगर में 25 अप्रैल को होगा श्रीश्याम जी के तीसरे विशाल संकीर्तन का भव्य आयोजन
- जालौन: मदारीपुर एवं विभिन्न बूथों पर भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने बाबा साहब की जयंती मनाई
- रविदास मंदिर बागपत में धूमधाम के साथ मनायी गयी बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
- भविष्य एनजीओ ने नोएडा में करवाया धमाकेदार वर्कशॉप — सीख भी, सोच भी और संचार भी!

Author: jantaNow
