जालौन :- मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाये जाने से पास में मौजूद लिपटिस के खेत मे लगी आग। कई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। आपको बताते चले कि शुक्रवार को अचानक राजा भईया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजा भईया के खेत मे खड़े लिपटिस के खेत मे भी आग जा पहुंची ।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी ।
दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया। साथ ही कुछ हरे पेट भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।
- अस्पताल से भागा गैंगस्टर मुठभेड़ में पकड़ा, लापरवाही में तीन निलंबित
- ताजमहल में शॉर्टसर्किट से लगी आग — टोरेंट पावर की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में
- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: ‘वेदांता’ की प्रस्तुति में फिर लौटेगा शब्दों का विश्व-महोत्सव
- आगरा: युवक ने फिल्मी अंदाज़ में कलाई काटकर युवती की मांग अपने खून से भरी, आरोपी गिरफ्तार
- फिरोजाबाद हादसा: टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 7 मजदूर दबे – 2 की हालत गंभीर