Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

लोक सभा चुनाव के कलेक्ट्रेट में एकल विण्डों सिस्टम स्थापित – जिलाधिकारी

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों व अन्य कतिपय व्यक्तियों द्वारा वाहन, रैली, जनसभा आदि के संबंध में कलेक्टेªट में एकल विण्डों सिस्टम स्थापित है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि इस कार्य हेतु उप जिलाधिकारी रामकृष्ण, मो.नं.-8349033257 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

 

उन्होने बताया कि गठित एकल विन्डो सिस्टम में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आनलाइन/आफलाइन अनुमति संबंधी आवेदनों का निस्तारण संबंधित विभाग से प्राप्त एन.ओ.सी. के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर किया जायेंगा।उन्होने बताया कि आफलाइन प्राप्त आवेदनों का विवरण Encore पर फीड करना तथा निर्गत अनुमति की प्रति संबंधित ए.आर.ओ. संबंधित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी टीमो व कंट्रोल रूम को देंगे।

Related posts

बागपत के अमन कुमार ने बढ़ाया देश का मान, यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में साउथ एशिया का किया प्रतिनिधित्व

Baghpat

विद्युत लाइन पर कार्य करते समय एकाएक विद्युत सप्लाई शुरू होने से 11000 की लाइन पर चिपका लाइन मेन 

jantanow

मारपीट मामले में 05 दिन बीतने के बाद मुंडेरवा पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

व्यय प्रेक्षक नितिन शिवराज के पाटिल ने किया लोकसभा निर्वाचन मीडिया सेल व कंट्रोल रूम का निरीक्षण

Baghpat

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

देश दुर्गा देवी वोहरा के योगदान को कभी भुला नही सकेगा – महेश शर्मा

Leave a Comment