वृंदावन: औरैया से कोर्ट मैरिज (Court Marriage) करके 18 दिन पहले वृंदावन रहने के लिए आए प्रेमी युगल के रुपये खत्म होने पर विवाद हो गया। पति छोड़कर चला गया। युवती ने थाने पहुंचकर आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करके पति को ढूंढ़वाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस युवक को ढूंढकर लाई और दोनों को मिलाकर थाने से रवाना किया।
औरैया निवासी 32 वर्षीय प्रशांत गैंस एजेंसी में कंप्यूटर आपरेटर का कार्य करते थे। वहीं कार्य कर रही 25 वर्षीय युवती उनके संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम होने पर साथ जीने मरने की कसम खाई। दोनों ने औरैया में कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों नौकरी छोड़कर 18 दिन पहले वृंदावन आए और काम की तलाश करने लगे।
परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम में ठहरे हैं। चोरों ने उनकी चप्पल भी चोरी कर ली। घर से एक हजार रुपये लेकर निकले प्रेमी युगल के पास रुपये खर्च होने पर खाने का भी संकट आ गया। इसके चलते सोमवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पति युवती को छोड़ चला गया। युवती उसको तलाश करते हुए वृंदावन थाने पहुंची। यहां रो-रोकर तेज आवाज में पुलिसकर्मियों से एक ही बात कहती रही प्लीज मेरे पति को ढूंढवा दो।
पुलिस ने उसकी मां से संपर्क किया। मां ने जब उसे लेने के लिए वृंदावन आने की बात कहने लगी तो युवती ने मां के साथ ना जाकर पति की तलाश करने पर जोर दिया।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"