Home » उत्तर प्रदेश » फिरोजाबाद » फ़िरोज़ाबाद: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज ने सड़क हादसे में घायल युवकों को पहुंचा अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल

फ़िरोज़ाबाद: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज ने सड़क हादसे में घायल युवकों को पहुंचा अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल 

Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

फ़िरोज़ाबाद : प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रसूलपुर क्षेत्र मे सडक हादसे मे घायल बाइक सवार दो युवकों को एस.डी.एम. कृति राज ने उपचार के लिए जिला अस्पताल अपनी सरकारी गाड़ी से पहुंचाया।

वहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक सड़क पर गिट्टी होने से बाइक फिसल गई थी । दोनों युवक रहना निवासी (19) वर्षीय सोनू पुत्र महिपाल, (18)वर्षीय सुनील पुत्र श्रीपाल निवासी भाऊ थाना दक्षिण बाइक पर सवार होकर शिकोहाबाद से आ रहे थे, तभी रास्ते मोडा रास्ते के निकट उनकी बाइक गिट्टी होने से फिसल गयी थी ।

बाइक फिसलने के कारण दोनों युवक गिरकर घायल हुए थे। उसी दौरान एस.डी.एम. कृति राज जी अपनी गाड़ी से आ रही थी भीड़ देख उन्होंने अपने ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कहा और दोनों घायलो को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आये एस.डी.एम. कृति राज वर्ष 2021 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी है। वर्तमान मे फ़िरोज़ाबाद जनपद मे तैनात है । घायलो के परिजनों भी जिला अस्पताल पहुंच गए उन्होंने एस.डी.एम. कृति राज का अभार व्यक्त किया । एसडीएम कीर्ति राज के इस कार्य की लोग भी भीनी भीनी प्रशंसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स