Home » राजनीति » सरकार का बड़ा फैसला पंजाब में अब नहीं चलेगा जुगाड़ू रेहड़ी

सरकार का बड़ा फैसला पंजाब में अब नहीं चलेगा जुगाड़ू रेहड़ी

Picture of jantaNow

jantaNow

[penci_button link=”https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMMyXpgswtKK-Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi” icon=”fa fa-address-book” icon_position=”left”]फॉलो करे[/penci_button]

 

पंजाब :पंजाब मे आम आदमी की सरकार ने आम आदमी की रोजी-रोटी का जरिया बाइक से बनाई गई रेहड़ी को बंद करने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार द्वारा बंद किए गए जुगाड़ रेहड़ी, बाइक से बनाई हुई रेहड़ी को बंद किए जाने का रेहड़ी चालकों ने किया तीखा विरोध, रेहड़ी चालकों ने कहा कि उन्होंने लोन लेकर और अपनी पत्नी के गहने बेचकर यह रेहड़ी बनाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। रेहडी चालकों के मुताबिक आम आदमी पार्टी आम आदमी के खिलाफ कार्य कर रही है।

 

लेकिन पंजाब सरकार उन्हें बेरोजगार कर आपराधिक प्रवृत्ति की तरफ धकेलने का कार्य कर रही है।सबसे ज्यादा गरीब वर्ग के लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट डालकर सरकार बनाने में मदद की है लेकिन आज पंजाब सरकार गरीब लोगों के पेट पर लात मारने जा रही है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस न लिया तो वह सड़कों पर उतर कर धरने प्रदर्शन करेंगेवही पुलिस ने अब सख्ती शुरू कर दी है। और इन जुगाड़ू रेहड़ियों को बंद करना भी शुरू कर दिया है वही पुलिस ने चेतावनी दी है कि जुगाड़ू रेहड़ी वाले अपने आप बन्द कर दे नही तो भारी जुर्माने भरने के लिए तयार रहे। मोगा प्रशासन के सख्त निर्देश जारी करदिया हे किसी भी व्यक्ति ऐसा बाहन लेकर सड़क पर दिखाई दिया तो कानूनी कारवाई की जायेगी ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स