Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » बरहपुर पाण्डेय में बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटने पर हुई कार्रवाई

बरहपुर पाण्डेय में बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटने पर हुई कार्रवाई

Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट:दिलीप कुमार

बस्ती ( परसरामपुर ) – विकासखण्ड परसरामपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरहपुर पाण्डेय में बिना परमिट के सागौन के बाग की कटान चल रही थी । सोशल मीडिया पर वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी सदानन्द तिवारी ने मामले का संज्ञान लिया । वन क्षेत्राधिकारी ने तत्काल परसरामपुर वन विभाग की टीम को भेजकर कटी लकड़ी और लकड़ी काटने की मशीन को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है ।

गोण्डा जिले का निवासी वन माफिया बब्बू तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने से परसरामपुर वन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है । वन माफिया बब्बू तिवारी के खिलाफ बिना परमिट के 06 पेड़ सागौन काटने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है । वन क्षेत्राधिकारी सदानन्द तिवारी ने कहा कि हर्रैया रेंज के अन्तर्गत बिना परमिट के हरे पेड़ कटने पर वन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी किसी भी तरीके से हर्रैया रेंज के अन्तर्गत अवैध कटान नही होगी ।

इस सम्बंध वन क्षेत्राधिकारी सदानन्द तिवारी ने बताया कि गोण्डा जिले के बब्बू तिवारी के खिलाफ बिना परमिट के 06 पेड़ सागौन का काटने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स