Home » उत्तर प्रदेश » फिरोजाबाद » फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान

फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर सीवार ट्रीटमेंट प्लांट मे मोटर खोलने के दौरान पैर फिसलने की वजह से दो श्रमिक की मौत मौत हो गई,एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गाँव सोफीपुर मे नगर निगम द्वारा सीवार ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है, सीवर को संचालित करने वाली एक मोटर ख़राब हो गयी थी । छाया देवी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दीपू मोटर लगवाने के लिए गौरव शर्मा (26) निवासी ओझा नगर, इलियास उर्फ़ बिहारी (35) निवासी चन्द्रवार गेट, योगेश और सलीम निवासी प्रेम नगर सैलाई को अपने साथ ले गए थे कार्य करने के दौरान मोटर की टेस्टिंग के लिए इलियास निचे गया मोटर को चालू होते ही उसका पैर फिसल गया।

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा
उसके मुँह मे कीचड़ भर गया जिससे उसकी दम घुटने के कारण बेहोश हो गया । वही उसकी तलाश मे ओझा नगर निवासी गौरव रस्से के सहारे निचे उतरा वह भी फिसलकर उसी तरह गिर गया । इन दोनों की तलाश मे तीसरे व्यक्ति योगेश को निचे भेजा गया वो भी दोनों की तरह प्लांट मे बेहोश हो गया तभी क्रेन चालक ने बुद्धिमता दिखाते हुए वापस खींच लिया इससे उसकी जान बच गयी। गौरव और इलियास की मौक़े पर ही मौत हो गयी कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को निकाला गया l

स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा।

हादसे की सूचना पर जलकल विभाग के अधिकारी एवं थानाध्यक्ष बसई मोहमदपुर पारुल मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतको के शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया लोगो की आशंका है यह हादसा गैस आगोश मे आने हुआ है ।

श्रमिकों के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत ने बताया की ठेकेदार एवं मृतक के परिजनों के बीच 10-10 लाख मे समझोता हुआ है। हादसे के समय श्रमिकों  सुरक्षा किट मे नहीं थे, इस सम्बन्ध मे जलकल मे कार्यरत सभी ठेकेदार को नोटिस जारी किये जा रहे है ।ताकि भविष्य मे इस तरह घटनाओं से बचा जा सके ।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स