Janta Now
सेंट एंजेल्स  के मेधावियों ने जनपद में लहराया परचम
UP Board Result 2022बागपत

सेंट एंजेल्स के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10,12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके बनाया रिकॉर्ड

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

CBSE Class 10 Toppers 2023 – बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार सफलता प्राप्त की। पिछले कई वर्षों से सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 व कक्षा 10 की परीक्षा के परिणामों में स्कूल के विद्यार्थी जनपद बागपत के टॉपर्स रहे है। इस बार भी कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में अर्जुन शर्मा ने 97 पाइंट 8 प्रतिशत, रिया ने 97 पाइंट 2 प्रतिशत, अनन्या व आकृति ने 96 पाइंट 4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद बागपत की टॉपर्स सूची में नाम दर्ज कराया। अर्जुन ने केमिस्ट्री में 99 अंक, इंग्लिश में 96 अंक, पेंटिंग में 100 अंक व फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक प्राप्त किए। रिया ने इंग्लिश में 97 अंक, केमिस्ट्री में 96 अंक, पेंटिंग में 100 अंक व फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त किए।

सेंट एंजेल्स  के मेधावियों ने जनपद में लहराया परचम


Latest Updates for CBSE Class 10th आकृति ने केमिस्ट्री में 98 अंक फिजिकल एजुकेशन में 98 और प्रिंटिंग में 97 अंक प्राप्त किए। अनन्या ने केमिस्ट्री में 97 अंक, इंग्लिश में 96 व फिजिकल एजुकेशन में 97 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा अक्षित ने 95 पाइंट 4 प्रतिशत, निकस मनी ने 94 पाइंट 8 प्रतिशत, कंचन ने 94 पाइंट 6 प्रतिशत व रचित ने 94 पाइंट 2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद बागपत में परचम लहराया।CBSE topper List 2023 कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में भी विजय सिंह ने 97 पाइंट 4 प्रतिशत, अर्श ने 95 पाइंट 8 प्रतिशत, अर्शिया ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद टॉपर्स की सूची में नाम दर्ज कराया।



विजय शर्मा ने मैथ्स में 99 अंक, आईटी में 99 अंक, सोशल स्टडी में 98 अंक, साइंस में 96 अंक प्राप्त किए। अर्शिया ने हिंदी में 99 अंक व आईटी में 96 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा राशि शर्मा ने 94 पाइंट 8 प्रतिशत, खुशी गुप्ता ने 94 पाइंट 6 प्रतिशत, संस्कृति चौहान शर्मा व रजत शर्मा ने 94 पाइंट 2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 में 22 छात्र-छात्राओं ने तथा कक्षा 12 में 25 छात्र-छात्राओं ने 90  प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया। कक्षा 12 व कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बब्लेश, दीपक, सनोज, कुलदीप, अमन, शिवम, ज्योति, कृष्ण, प्रवेश, अरुण, मनोज आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे









Related posts

खेकड़ा रामलीला : रावण का किरदार देखने पहुॅंचे हजारों की संख्या में लोग

jantanow

अनोखी पहल: पत्र लेखन से विश्वभर में नदी संरक्षण की अलख जगाएगा उड़ान

Baghpat

लायंस क्लब बागपत ने किया प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित

jantanow

जैन मिलन बड़ौत ने धूमधाम के साथ मनाया दीपावली महोत्सव

सामान्य प्रेक्षक आर लथा ने किया नियंत्रण कक्ष व मीडिया सेल का निरीक्षण

Baghpat

bharatiya jana sangh |धूमधाम के साथ मनाया गया जनसंघ का स्थापना दिवस

Leave a Comment