बागपत के परशुराम भवन में हुआ ऐतिहासिक श्रीहनुमान कथा का आयोजन 

बागपत :- महाभारतकालीन ऐतिहासिक पक्का घाट स्थित भगवान परशुराम भवन में चल रही पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा का भव्य समापन हुआ। कथा में देश के प्रसिद्ध कथा वाचक – कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा ने भगवान श्रीराम और उनके परमभक्त श्रीहनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। कथा में जहां एक और श्रीहनुमान की लीला प्रमुखता से छाई रही, वहीं दूसरी और भगवान श्रीराम के माता-पिता की महानता को विशेष तौर पर वर्णित किया गया।

आगरा से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी आफत, बेलागाम कार ने कुचला ,1 मौत

आगरा से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी आफत, बेलागाम कार ने कुचला ,1 मौत रिपोर्ट :- रामनरेश ओझा आगरा :- कैला देवी मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने माता के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक पद यात्री की मौत हो गई, … Read more