अंजू खोखर व अमरदीप सिंह को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

अंजू खोखर व अमरदीप सिंह को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश, विवेक जैन।

बागपत – सामाजिक कार्यों को देखते हुए अंजू खोखर व अमरदीप सिंह खोखर को नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया। इसको लेकर उन्होंने नीरा अमृत के परिवार का आभार व्यक्त किया है। नीरा अमृत सम्मान समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों, विशेष प्रतिभाओं,खेल-खिलाड़ियो तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए दिया जाता है, ताकि अन्य लोग भी उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर देश व समाज के लिए रचनात्मक कार्य कर सके।



Read more