जनपद के 90 लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण तथा 05 लाभार्थियों को वितरित किया गया पी.पी. किट

रिपोर्ट: दिलीप कुमार बस्ती – प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण पीएम सूरज पोर्टल का शुभारम्भ मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर किया तथा बटन दबाते ही 01 लाख लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण उनके खातों में प्राप्त हुआ। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेªट सभागार में देखा गया। इस अवसर … Read more

निपुण घोषित 80 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो कलेक्टेट सभागार में वितरित हुआ

रिपोर्ट:दिलीप कुमार बस्ती – निपुण घोषित 80 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो कलेक्टेट सभागार में दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेदव सी.एस., सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, गुलाब चन्द्र सोनकर उपस्थित रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य के विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक अध्ययनरत … Read more

बीईओं प्रभात श्रीवास्तव की मिलीभगत से चोरी से कटे पेड़ मामले में 15 दिन बाद भी नही हुई कोई कार्रवाई

रिपोर्ट: दिलीप कुमार कप्तानगंज ( बस्ती ) – बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाध्यापक राम जियावन वर्मा समेत अन्य समस्त स्टाफ की मिलीभगत से कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया मिश्र विद्यालय परिसर में चोरी से चिलबिल का पेड़ काटने के मामले में 15 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है । … Read more