Election 2024 | मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जोड़ने, फोटो, पता की अशुद्धि सही करने के लिए 28 अप्रैल तक होगा आवेदन – जिलाधिकारी

रिर्पोट:दिलीप कुमार बस्ती –Election 2024 आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जोड़ने, नाम, फोटो, पता की अशुद्धि सही करने के लिए 28 अप्रैल को शाम 5:00 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया है। वे लोकसभा … Read more

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चलाया गया जागरूकता अभियान

पोषण पखवाड़ा

रिर्पोट: दिलीप कुमार बस्ती ( कप्तानगंज ) – राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरा बाजार के प्रभारी डा० रमाकांत द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ आंगनवाड़ी केन्द्र पोखरा, कुढ़वा , रमवापुर कला आदि केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया । पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य लोगों को शरीर में होने वाली पोषक तत्वों … Read more

दो दिवसीय भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ भव्य समापन

जैन मिलन बड़ौत

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत: जैन मिलन बड़ौत के द्वारा ऋषभदेव सभागार भवन बड़ौत में जैन मिलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीगण एवं सभी पुरुष, महिला व युवा शाखाओं के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन गुना, संचालन महामन्त्री अजय जैन सहारनपुर ने किया।

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज , महामन्त्री मनोज जैन मुजफ्फरनगर, अनिल जैन बर्फखाने वाले, कम्लेन्दर जैन, प्रवीण गगंवाल, जयकुमार सोनीपत, विजय जैन एडवोकेट, नरेन्द्र जैन राजकमल, राजेश जैन भारती, जैन मिलन बड़ौत के अध्यक्ष पुनीत जैन, कमल जैन किताब वाले, आदिश जैन सबगे वाले , मयंक जैन, विकास जैन, अंकुर जैन, अनुराग मोहन उसके पश्चात राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक मनोज कुमार जैन पेट्रोल पंप वालों को अधिवेशन में वीर आफ द ईयर की उपाधि ओर अधिवेशन रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया।

वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि इस वर्ष 100 कन्याओ की शादी, 50 बच्चो की पढ़ाई, 100 लोगो की चिकित्सा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पूरे देश से लगभग 1000 आदमी उपस्थित रहे। अधिवेशन में उपस्थित भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश जैन भारती, वीर सिद्धार्थ जैन, वीर सुधीर जैन, वीर संजीव जैन डाबर, नीरज जैन कश्मीरी स्वीट्स, बड़ौत नगर पालिकाध्यक्ष अश्वनी तोमर, डाक्टर अनिल जैन, डाक्टर शुभम जैन, डाक्टर प्रदीप जैन, जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन, धनेंद्र जैन बैक वाले, नवीन जैन बब्बल, मनोज जैन सम्भव किराना, भोजन वात्सल्य सुभाष जैन, विशाल जैन खाद वाले, प्रवीण जैन ठेकेदार उपस्थित रहे। वीर मनोज कुमार जैन ने सभी शाखाओं व समिति का स्वागत किया ओर उनका आभार प्रकट किया।